Wednesday, January 15, 2025
HomeNewsपेट्रोल पंप (Petrol Pump): ग्रामीणों को घर के आस-पास ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल,...

पेट्रोल पंप (Petrol Pump): ग्रामीणों को घर के आस-पास ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें कैसे

नई पॉलिसी के अनुसार अब कम से कम 100 पेट्रोल-पंपों की स्थापना के लिए लाइसेंस मिलेगा। साथ ही इनमें से 5 प्रतिशत पेट्रोल पंप और (रिमोट) वाले इलाकों में खुलना होगा।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump): भारत के नए उदारीकृत पेट्रोल पंप मानदंडों के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में कम से कम 5 प्रतिशत के साथ न्यूनतम 100 आउटलेट स्थापित करने के लिए लाइसेंसधारियों की आवश्यकता होती है। जी हां नई पॉलिसी के अनुसार अब कम से कम 100 पेट्रोल-पंपों की स्थापना के लिए लाइसेंस मिलेगा। साथ ही इनमें से 5 प्रतिशत पेट्रोल पंप और (रिमोट) वाले इलाकों में खुलना होगा। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को उनके घर के पास ही पेट्रोल-डीजल मिलेंगे। इस संबंध में सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पीएम किसान (PM Kisan): 30 नवंबर के बाद किसानों को मिलने लगेगा यह लाभ

पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) के लिए कम से कम एक ग्रीन ईंधन उपलब्ध कराना होगा

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नए खुलने वाले पेट्रोल पंपों के संचालकों को अपने आउटलेट पर कम से कम एक ग्रीन ईंधन उपलब्ध कराना होगा। इसमें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी), बायोफ्यूल्स, लिक्विफाइड नेचुरल गैस और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट शामिल हैं। पेट्रोल पंप संचालकों को अपने आउटलेट पर यह सुविधा तीन साल के भीतर उपलब्ध करानी होगी।

पिछले महीने ही सरकार ने पेट्रोल पंपों की स्थापना से जुड़े नियमों में राहत दी थी। इसके तहत सरकार ने नॉन ऑयल कंपनीज को भी पेट्रोल-पंप स्थापित करने की अनुमति दी थी। इस सेक्टर में भारत दुनिया का सबसे तेजी से उभरता बाजार है।

ईएसआईसी (ESIC): नौकरी जाने के 2 साल बाद भी मिलेगी सैलरी, जानें कैसे

भारत में ईंधन रेटेलिंग का लाइसेंस लेने के लिए कम से कम 2000 करोड़ रुपये का निवेश आवश्‍यक

इस बदलाव के बाद भारत में ईंधन रेटेलिंग का लाइसेंस लेने की इच्छुक कंपनियों को कम से कम 2000 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। इसमें हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन, रिफाइनिंग, पाइपलाइन या एलिसन टर्मिनल की स्थापना में किया गया निवेश भी शामिल है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिटेल मार्केटिंग में एंट्री की इच्छुक कंपनी की कम से कम नेटवर्थ आवेदन के समय 250 करोड़ रुपये होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए 25 लाख रुपये की फीस तय की गई है।

1 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य: जाने कैसे खरीदें स्टेप बाई स्टेप

विभिन्‍न कंपनियों पेट्रोल पंप के आउटलेट खोलने के लिए किए हैं आवेदन

आपको बता दें कि देश के प्रमुख औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप ने नवंबर 2018 में फ्रांस की पेट्रोलियम कंपनी टोटल के साथ मिलकर 1500 रिटेल पेट्रोल और डीजल आउटलेट खोलने के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा ब्रिटेन की पेट्रोलियम कंपनी बीपी ने भी भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी की है लेकिन इसने अभी तक तापमान लागू किया है।

इसके अलावा पूमा एनर्जी ने भी रिटेल लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरब भी भारतीय बाजार में प्रवेश को लेकर बातचीत कर रही है।

नोकिया (Nokia) 2.2 के दाम में कटौती, जानिए नई कीमत

5 प्रतिशत पेट्रोल पंप नहीं लगाने पर कंपनी पर होगा दबाव

तो वहीं नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में तय स्थानों पर 5 प्रतिशत पेट्रोल पंप नहीं लगाने पर लाइसेंस लेने वाली कंपनी पर दबाव दिखेगा। जुर्माने की यह राशि 3 करोड़ रुपए प्रति पेट्रोल पंप होगी। हालाँकि, कंपनी प्रति पेट्रोल पंप 2 करोड़ रुपए एडवांस जमा करके इस शर्त से बचाव कर सकती है। इस समय देश में आईओसी 28,237, एचपीसीएल 15,855 और बीएमसीएल 15,289 रिटेल आउटलेट का संचालन करती हैं।

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments